मुरादाबाद: जिले में पिछले 12 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्रों से सामने आए मामलों में 11 महिलाएं और चार पुरुष है. बुधवार को पॉजिटिव आए मामलों में एक मरीज की दो दिन पहले मौत हो चुकी है. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है, जिसमें 10 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बुधवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में पांच और निजी लैब की जांच में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई. नागफनी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की दो दिन पहले टीएमयू अस्पताल में मौत हुई थी. मृतक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग को दूसरी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें नौ नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.