उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना 14 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 472

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना के चौदह नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 472 पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 24 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

मुरादाबाद में कोरोना 14 नए मरीज मिले
मुरादाबाद में कोरोना 14 नए मरीज मिले

By

Published : Jul 1, 2020, 10:50 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को मिली रिपोर्ट में कोरोना के 14 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. नए मरीजों में छह मेडिकल छात्र भी शामिल हैं, जो किर्गिस्तान से हाल ही में वापस लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया है. इसके साथ ही परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 472 हो चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या 24 है.

पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 27 नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. नए संक्रमित मरीजों में किर्गिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौट छह छात्र संक्रमित पाए गए है. छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सम्पर्को की तलाश शुरू कर दी है. आज सामने आए कोरोना के नए मामलों में कुंदरकी क्षेत्र के दो, भोजपुर क्षेत्र के दो, मंडी चौक क्षेत्र में कार्यरत बिजलीकर्मी, एक पुलिस कर्मी शामिल है. कुंदरकी क्षेत्र में नगर पालिका के सफाईकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. सीएमओ एमसी गर्ग ने संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य जांच बढ़ाने के आदेश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए हैं. टीएमयू स्थित कोविड-19 अस्पताल में आज नागफनी क्षेत्र के एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि संभल जनपद की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव महिला ने भी दम तोड़ दिया.

जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. जनपद में पिछले आठ दिनों में 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद में आज तक 472 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 24 मरीजों की मौत हुई है. जनपद में 351 मरीज कोरोना के इलाज के बाद स्वस्थ हो चुकें हैं, जबकि 97 सक्रिय मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. मरीजों में पुरुषों की तादात 331 है, जबकि 141 महिला रोगी पॉजिटिव होने की पुष्टि अब तक हुई है. कुल संक्रमितों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 40, जबकि 60 वर्ष से कम उम्र के 432 मरीज सामने आए हैं.

कोरोना के नए मामलों के सामने आने के साथ ही अब देहात क्षेत्र से ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. कुंदरकी क्षेत्र नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जहां पिछले चौबीस घंटे में आधा दर्जन मरीजों की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details