मुरादाबाद: जिले में रविवार को 139 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में हुए एंटीजन टेस्ट में 103 बिना लक्षणों वाले मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिले में दो दिन में 10 हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं, जिसमें 163 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहें है. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. एंटीजन टेस्ट के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहें है. रविवार सुबह नोएडा लैब से 38 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित मरीजों में जिला कारागार परिसर के पांच, नवाबपुर मोहल्ले के 8, देहात क्षेत्र के 4 मरीज संक्रमित पाए गए.