उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: दवा व्यापारी से 13 लाख की लूट, विरोध करने पर चाकू से हमला - up crime news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हथियार बंद बदमाशों ने एक दवा व्यापारी को अपना शिकार बनाया और 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर व्यापारी को घायल कर दिया.

दवा व्यापारी से 13 लाख की लूट

By

Published : Jul 19, 2019, 10:07 PM IST

मुरादाबाद:मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर इलाके का है. यहां हथियार बंद बदमाश एक दवा व्यापारी से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं जब दवा व्यापारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला-

  • मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहने वाले अमित कुमार दवा व्यापारी हैं.
  • कारोबार के सिलसिले में अमित को सुबह दिल्ली जाना था.
  • अमित सुबह चार बजे घर से निकलकर अपने ऑफिस पहुंचे.
  • ऑफिस से जरूरी दस्तावेज लेने के दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
  • बदमाश अमित से 15 लाख की नकदी लुटकर फरार हो गए.
  • विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया.

मैं अपने काम से सुबह जल्दी ऑफिस आया था. इसी दौरान बदमाशों ने हमला बोल दिया. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया और लगभग 13 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए.
-अमित कुमार, पीड़ित

दवा व्यापारी ने लूट की सूचना दी है. व्यापारी का कहना है कि बदमाश उनसे 13 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
-राजेश कुमार, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details