उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद : 13 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिला अस्पताल में भर्ती 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गये. अस्पताल ने सभी 13 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया है.

कोरोना संक्रमित मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमित मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

By

Published : May 7, 2020, 9:10 AM IST

मुरादाबाद:जनपद के जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित 13 मरीजों को भर्ती कराया गया था. वहीं बुधवार को इन मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले सभी मरीजों ने अस्पताल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

कोरोना संक्रमित 13 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
जिला अस्पताल से 13 संक्रमित मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद अब केवल 8 संक्रमित मरीज ही शेष रह गए हैं. डिस्चार्ज हुए मरीजों में पांच मरीज जिला कारागार से भर्ती हुए थे. मेडिकल टीम पर हमला करने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया था. स्वस्थ होने के बाद इन्हें वापस जेल भेजा गया है.

जिला अस्पताल और टीएमयू कोविड-19 अस्पताल से अब तक 64 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. जनपद में अब तक कोरोना के 112 मामले सामने आए हैं जिसमें पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है. जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में 8 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि कोविड-19 अस्पताल में 18 मरीज भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details