मुरादाबाद:जनपद में मंगलवार को कोरोना के 12 नये मामलों की पुष्टि हुई है. पिछले तीन दिन में कुल 67 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उनके सम्पर्क में आये लोगों को तलाश किया जा रहा है. वहीं जिले में आज एक कोरोना आशंकित महिला की मौत अस्पताल में हुई है. बढ़ते संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर लोगों की जांच शुरू करने का फैसला लिया है.
मुरादाबाद में 12 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि - cmo mc garg
यूपी के मुरादाबाद में मंगलवार को कोरोना के 12 नये मामले सामने आए हैं. पिछले तीन दिन में कुल 67 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जनपद में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 67 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लखनऊ लैब से मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 12 नये मामलों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में काजी की सराय मोहल्ले के रहने वाले आठ लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. सभी संक्रमित मरीज पहले से पॉजिटिव आये एक शख्स के संपर्क में थे. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना आशंकित मानते हुए सभी के सैम्पल जांच के लिए भिजवाये थे. कटघर क्षेत्र के गोविंदनगर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला और एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के बाद अब स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जनपद के 72 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. नये मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है. जनपद में अब तक कुल 577 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 28 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जनपद में सक्रिय मरीजों का इलाज कोविड-19 टीएमयू अस्पताल, जिला अस्पताल और विवेकानन्द अस्पताल में किया जा रहा है.