उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में मिले कोरोना के 11 नए मरीज, एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट के आधार पर 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं एक ही परिवार को छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

11 new coronA case found in moradabad
मुरादाबाद में मिले कोरोना के 11 नए मामले

By

Published : Jun 28, 2020, 7:58 PM IST

मुरादाबाद:जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ लैब से मिली रिपोर्ट के बाद 11 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने नए संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि उनके सम्पर्क में आने वालों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

जनपद के भोजपुर क्षेत्र में कल कोरोना के चलते एक व्यक्ति के परिवार के छह सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. जनपद में अब तक कुल 432 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इलाज के दौरान बीस लोगों की मौत हुई है.

रविवार को लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में दस और निजी लैब की रिपोर्ट में एक मरीज में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की गई. रविवार मिले संक्रमित मरीजों में भोजपुर क्षेत्र के पीपलसाना मोहल्ले में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. संक्रमित परिवार के एक पॉजिटिव सदस्य की शनिवार को टीएमयू स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी. संक्रमित सदस्यों में चार लड़कियां और दो युवक शामिल हैं. कटघर क्षेत्र के एक युवक, सिविल लाइन के दो व्यक्तियों और देहात क्षेत्र के एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है.

जिले में मिले 11 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि करने के साथ ही सीएमओ एमसी गर्ग ने सभी मेडिकल टीमों को प्रभावित क्षेत्र में लोगों की जांच करने के आदेश दिए हैं. पीपलसाना मोहल्ले में पीड़ित परिवार के सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जनपद में अब तक कुल 432 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बीस मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 101 है, जिनका इलाज तीन अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कुल 12477 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. विभाग की कुल 103 टीमें लोगों की स्क्रीनिंग में लगाई गई है.

जिले में पिछले चौदह दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. पिछले 14 दिनों में 132 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है जो पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग रोगियों की बढ़ती रफ्तार को लेकर चिंतित है. साथ ही लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details