मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले के दलपतपुर बाईपास पर गुरुवार सुबह 9 बजे करीब एक भीषण दुर्घटना हो गई. इस घटना में एक के बाद एक 10 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इस दौरान कम से कम 8 लोगों के घायल होने और 1 शख्स की मौत की सूचना है. मौके पर रेस्क्यू का काम जारी है. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
मुरादाबाद में कोहरे के कारण एक बाद एक भिड़ीं 10 गाड़ियां, 1 की मौत 8 घायल
यूपी के मुरादाबाद में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक के बाद 10 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने और एख शख्स की मौत की सूचना है.
जानें पूरा मामला
मुरादाबाद के बाईपास पर सुबह के समय एक गाड़ी ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इसके बाद एक के बाद एक गाड़ियां आपस में भिड़ती चली गईं. घायल ट्रेलर चालक के मुताबिक, यह दुर्घटना तब हुई जब सामने वाली गाड़ी ने ब्रेक ले लिया. उसके बाद ट्रेलर चालक ने भी इमरजेंसी ब्रेक ले लिया. जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ी ने ट्रेलर को टक्कर मार दी. इसके बाद लगातार गाड़ियां एक दूसरे से टकराती चली गईं. इस हादसे में ट्रेलर चालक सामने वाली गाड़ी से भिड़ गया बेहोश हो गया.
रेस्क्यू का काम जारी
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर रेस्क्यू का काम जारी है. गाड़ियों को नेशनल हाईवे से हटाया जा रहा है. दुर्घटना के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति भी बन रही है. सूत्रों के मुताबिक इस दुर्घटना में कम से कम 8 लोग घायल हैं, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई है.