मिर्जापुर:देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लंकापुरी शुक्लहा भरूहना के पंचमुखी हनुमान मंदिर चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर किया है. पुलिस एक युवक को मंदिर के मुकुट, घंटा और पूजा के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा हनुमान मंदिर से चोरी हुए सामान को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर बरामद करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. देहात कोतवाली लंकापुरी शुक्लहा भरुहना के रहने वाले तिलोकी नाथ शुक्ल ने 4 जुलाई को लिखित तहरीर दी थी कि पंचमुखी हनुमान मंदिर लंकापुरी शुक्लहा भरुहना से मुकुट, घण्टा व पूजा का सामान चोरी हो गया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर: मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए नगदी और सामान
पुलिस ने शातिर चोर दिनेश सोनकर को शुक्लहा कोतवाली कटरा से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मंदिर से चोरी समान बरामद कर लिया है. चोरी हुए सामान में एक चांदी का मुकुट, छह चांदी के कड़े, दो पीतल की घण्टी, एक पीतल का दीपदान , पूजा का पीतल का बर्तन कुल 22 नग व एक लोहे का सड़सीनुमा औजार शामिल है. पूछताछ में गिरफ्तार शातिर चोर ने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी की इन सामानों को बेचकर वह अपना खर्चा चलाता है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए यह जानकारी दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप