उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: आत्महत्या करने से पहले युवक ने दोस्तों को भेजा मैसेज - युवक ने की आत्महत्या

यूपी के मिर्जापुर जिले में एक युवक ने दोस्तों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर आत्महत्या कर ली. युवक का शव गंगा नदी से गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

आत्महत्या करने से पहले युवक ने दोस्तों को भेजा मैसेजआत्महत्या करने से पहले युवक ने दोस्तों को भेजा मैसेज
आत्महत्या करने से पहले युवक ने दोस्तों को भेजा मैसेज

By

Published : Feb 9, 2021, 9:41 AM IST

मिर्जापुर : चुनार थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के पीपा पुल से इंटर के छात्र ने रविवार के शाम गंगा नदी में छलांग लगा दी. छात्र ने कूदने से पहले अपने मित्रों को मोबाइल पर भावुक मैसेज भेजा. मैसेज मिलने पर परिवार और मित्रों ने पीपा पुल जाकर देखा तो वहां युवक की साइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सोमवार को शव बरामद किया.

पढ़िए पूरी खबर

चुनार थाना क्षेत्र के बगहीं गांव के रहने वाले किसान गुरुदत्त सिंह के बेटे द्विपुल सिंह पीडीएनडी इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था. बड़े भाई विपुल सिंह ने बताया कि वह शाम को सात बजे घर से बिना कुछ कहे निकल गया था. सब कुछ सामान्य था, लेकिन उसने फोन करके मझले भाई शिपुल सिंह को खाना न खाने की बात कही. इसके बाद रात 8 बजे उसने अपने मित्र के मोबाइल पर एक संदेश भेजकर लिखा कि आत्महत्या करना कायरता है और यह बुरी बात है. इस मैसेज के बाद कोई पता नहीं चला. मैसेज के बाद हम लोग पुल की तरफ आए तो साइकिल और मोबाइल मिला तो लगा कि उसने गंगा में छलांग लगाई होगी. गोताखोरों की मदद से सोमवार की सुबह जाल फेंककर पुलिस की मदद से गोताखोरों ने मृतक के शव को बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक, बगही गांव के युवक द्विपुल सिंह ने रात को अपने कुछ दोस्तों को मोबाइल पर यह संदेश भेजा कि आत्महत्या कायर लोग करते हैं, जिदंगी में संघर्ष करना चाहिए, लेकिन परिस्थितियां व्यक्ति को मजबूर कर देती हैं. बाय-बाय गांगपुर भेजा. मैसेज पढ़कर दोस्त घर पहुंचे तो परिजनों से जानकारी मिली कि वह घर पर नहीं है. दोस्त के साथ परिजन जब तलाश करते हुए पीपा पुल पर पहुंचे तो पुल पर उसकी साइकिल दिखाई पड़ी. देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सुबह से ही गोताखोर युवक की तलाश में जुटे. शव को बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details