उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक लखनिया दरी में डूबा

यूपी के वाराणसी से पिकनिक मनाने आया युवक मिर्जापुर के लखनिया दरी में युवक डूब गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका.

अहरौरा थाना
अहरौरा थाना

By

Published : Mar 30, 2021, 10:59 PM IST

मिर्जापुर:वाराणसी से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक लखनिया दरी में मंगलवार को दोस्त को बचाते समय डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश की लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका. वहीं, युवक की डूबने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा कि डूब रहे दोस्त को बचाने कुंड में कूदा युवक खुद डूब गया.

दोस्त बचाने के लिए कुंड में कूदा
वाराणसी बड़हर कोठी दुर्गाकुंड के रहने वाले सूर्यश प्रताप सिंह अपने मित्र हर्षवर्धन त्रिपाठी, चंद्रशेखर गुप्ता, विशाल दुबे, बिडवान कपूर के साथ मंगलवार को लखनिया दरी पिकनिक मनाने पहुंचे थे. तीन युवक पानी के जलप्रपात के गहरे में नहा रहे थे. इस दौरान एक साथी कुंड में डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए सूर्यश प्रताप सिंह कूद गया लेकिन उसे खुद ही तैरने नहीं आता और तैरने में असफल होने के चलते कुंड में डूब गया.

एक युवक को दोस्तों ने बचाया
इस हादसे को देख मौके पर मौजूद लोगों ने उसको बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई लेकिन बचाया नहीं जा सका. जबकि पहले जो युवक डूब रहा थे उसे दो साथियों ने बचा लिया. साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरू कर दिया, मगर अंधेरा होने के चलते कोई पता नहीं चल सका है. साथ में आए युवकों ने डूबने की सूचना परिवार को दे दी है. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें-सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में बहे दो दोस्त, एक बच गया और दूसरा बह गया

डूबे युवक की तलाश जारी
अहरौरा थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गाकुंड थाना भेलूपुर वाराणसी के रहने वाले राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उनका भतीजा सूर्यश प्रताप सिंह मित्रों के साथ लखनिया दरी 2:00 बजे घूमने गया था, जहां नहाते समय डूब गया है. सूचना पर तत्काल पहुंचकर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी लेकिन अंधेरा होने के चलते अभी तक सूर्यश प्रताप सिंह का पता नहीं चल पाया है. सुबह की तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details