मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बन्धी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक महुगढ़ी पुरानी बाजार का रहने वाला था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिर्जापुर: दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डुबने से हुई मौत - uttar pradesh news
यूपी के मिर्जापुर में बन्धी में दोस्तों के साथ स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. शव के बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कुतबुद्दीन अपने छह साथियों के नहाने गया था
महुगढी निवासी खजांची अंसारी का पंद्रह वर्षीय बेटा कुतबुद्दीन सोमवार को अपने छह साथियों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था और स्नान करने के लिए देवहट के पहाड़ स्थित हडहवा बंधी में कूद गया और स्नान करते-करते गहरे पानी में चला गया, जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानी लोगों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST