उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोस्ती निभाने के लिए दोस्त की जगह परिक्षा दे रहा था युवक, उड़ाका दल ने पकड़ा तो दिया ये जवाब - स्नातक का परीक्षा में फर्जी विद्यार्थी

मिर्जापुर में स्नातक की परीक्षा में एक युवक अपने दोस्त के स्थान पर परिक्षा दे रहा था, जिसे उड़ाका दल ने पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

munna bhai in graduation exam
munna bhai in graduation exam

By

Published : Apr 9, 2023, 7:27 AM IST

मिर्जापुर:नगर के विंध्यवासिनी महाविद्यालय में दोस्त की जगह परिक्षा दे रहे एक युवक को पुलिस ने धर लिया. युवक स्नातक प्रथम समेस्टर का एग्जाम दे रहा था. परिक्षा के दौरान आंतरिक उड़ाका दल ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाला कर दिया.

दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक की परीक्षा चल रही है. शनिवार को प्रथम पाली में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी. इस दौरान महाविद्यालय के आन्तरिक उड़ाका दल ने परीक्षा कक्षों की तलाशी ली तो पाया कि राम सिंह गहरवार महाविद्यालय के एक परीक्षार्थी मोहम्मद साहिल के स्थान पर कमलेश कुमार परीक्षा दे रहा था. उड़ाका दल के कड़ाई से पूछताछ के बाद कमलेश कुमार ने अपने आप को परीक्षार्थी का भाई बताया. उसने कहा कि साहिल के दाहिने हाथ में चोट लग गई थी और इसलिए वो उसके स्थान पर परीक्षा देने आ गया.

महाविद्यालय के आन्तरिक उड़ाका दल ने घटना की जानकारी तत्काल देहात कोतवाली अंर्तगत भरुहना पुलिस चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कमलेश कुमार साहिल का भाई नहीं बल्कि उसका दोस्त है. पुलिस ने दोनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

देहात कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि विंध्यवासिनी महाविद्यालय में शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय, राम सिंह गहरवार महाविद्यालय, एचआरके महाविद्यालय और विंध्यवासिनी महाविद्यालय के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की स्नातक प्रथम समेस्टर के परीक्षा में एक छात्र दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहा था, जिसे पकड़ा गया है. परीक्षा देने वाला और जिसके स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेःUP PCS Result: अभ्युदय कोचिंग में पढ़कर राज सोनकर बने डीएसपी, सीएम योगी का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details