मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर जाम लगा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांचकर कार्रवाई की बात कह रही है.
मिर्जापुर: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग - mirjapur news
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दो ट्रकों को आग के हवाले कर रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
धूं-धूं कर जलता ट्रक.
जाने क्या है मामला
- अहरौरा थाना क्षेत्र के आनन्दीपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अभय को बुरी तरह रौंद दिया.
- घटनास्थल पर ही अभय की मौके पर मौत हो गई.
- घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अहरौरा चकिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.
- इस दौरान ग्रामीणों ने दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST