मऊ: हैदराबाद से लगभग 72 की संख्या में मजदूरों का काफिला अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़ा. मजदूर कई जनपदों को पार करते हुए जिले के बढुआ गोदाम स्थित गाजीपुर-मऊ बॉर्डर पर आ कर फंस गए. उनको जिले की पुलिस ने जनपद सील होने के कारण आगे जाने नहीं दिया.
लॉकडाउन: हैदराबाद से मजदूरों का निकला काफिला पहुंचा मऊ, जिले के बॉर्डर पर रोका गया - workers reached in mau
यूपी के मऊ जिले में हैदराबाद से लगभग 72 की संख्या में मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. मजदूर कई मील चलकर गाजीपुर-मऊ बॉर्डर पर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया है.
गाजीपुर जनपद के मटेहू चौकी प्रभारी फूलचन्द पांडेय ने बताया कि हैदराबाद से मजदूर बड़ी संख्या में अपने-अपने घरों को जाने के लिए निकल थे. मजदूरों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह महराजगंज, देवरिया, मऊ आदि जिलों के निवासी हैं. हैदराबाद में लॉकडाउन होने के बाद खाने पीने की दिक्कतें आने लगी थीं.
मजदूरों ने बताया कि मदद नहीं मिलने पर पैदल ही घर जाने के लिए सभी लोग निकल पड़े. वाराणसी से एक ट्रक से यात्रा करना शुरु की, जिसके बाद मऊ बॉर्डर पर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया. जनपद सील होने के कारण पुलिस ने वापस जाने को कहा. इसके बाद गाजीपुर जनपद की पुलिस ने उन्हें वापस जनपद मुख्यालय के लिए भेज दिया. फिलहाल अब गाजीपुर प्रशासन ही अब आगे का फैसला लेगा.