मिर्जापुर : विंध्याचल में अमृत जल योजना के तहत चल रहे काम के दौरान एक मजदूर 10 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरा और मिट्टी के नीचे दब गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद मजदूरों ने उसे बचाने के लिए जेसीबी की मदद ली. इसके बाद घंटों कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल लाया गया. यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मजदूर को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
मिट्टी के नीचे दबने से मजदूर की हालत नाजुक, डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू - वाराणसी ट्रामा सेंटर
मिर्जापुर में अमृत जल योजना के तहत काम कर रहे मजदूर की मिट्टी में दबने का मामला सामने आया है. साथी मजदूरों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
लापरवाही की वजह से गड्ढे में गिरा मजदूर
दरअसल कटरा कोतवाली के गोपालपुर गांव का मजदूर अजय (32) विंध्याचल में अमृत योजना के तहत चल रहे काम के दौरान 10 से 12 फिट गड्ढे के बगल में खड़ा होकर नपाई कर रहा था. तभी अचानक वह गड्ढे में गिर पड़ा. वहीं बगल में रखी खुदाई की मिट्टी भी उसके ऊपर जा गिरी और वह उसके नीचे दब गया. मजदूर के मिट्टी के नीचे दबने के बाद लगभग एक-डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से उसे किसी तरह से बाहर निकाला गया. जिसके बाद इलाज के लिए मजदूर को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बता दें कि अजय पहले सर्कस में काम किया करता था. मगर लॉक डाउन के बाद से वह मिट्टी का काम करने लगा था.