मिर्जापुर: जिले में महिलाएं अब खान की खेती करेंगी. महिलाएं खास तौर पर धान की पैदावार कर, उसका व्यापार भी करेंगी. उत्तर प्रदेश राज्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से महिलाओं को धान की खेती से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई है. बकायदा धान की हाइब्रिड बीज कृषि विभाग एक नामी कंपनी के द्वारा उपलब्ध महिलाओं को करा रही है. मंगलवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ने समूह से जुड़ी महिलाओं को धान के बीज बांटे. इन महिलाओं को धान फसल की पैदावार की स्माल फार्मिंग ट्रेनिंग देकर किसान बनाया जाएगा.
जनपद का मुख्य व्यवसाय कृषि आधारित है. इसी को देखते हुए एनआरएलएम से संचालित स्वरोजगार बढ़ाने वाले कार्यक्रमों में खेती को भी अब शामिल किया गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अभी तक घरेलू जरूरतमंद की चीजें बनाया करती थीं. मगर अब इन महिलाओं को स्माल फार्मिंग के तहत प्रशिक्षित कर किसान बनाया जाएगा. महिलाओं को धान की फसल पैदावार की ट्रेनिंग दी जाएगी. कृषि विभाग बायर कंपनी द्वारा इन महिलाओं को हाइब्रिड बीज उपलब्ध करा रही है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मदद से कंपनी महिलाओं को धान की खेती करना सिखाएगी. साथ ही फसल को भी खरीदेगी. 120 दिन में यह धान तैयार हो जाएगा.