मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र में मां विंध्यवासिनी का पति के साथ दर्शन करने गयी महिला लापता हो गई. अभी 25 जून को दोनों की शादी हुई थी. पति-पत्नी जौनपुर से विंध्याचल दर्शन करने आये थे. पति ने थाने में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गयी है.
विंध्याचल की विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी का मंदिर 29 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. हर दिन श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर रहे हैं.
मंगलवार को बाइक पर नव दंपति जौनपुर से विंध्याचल मंदिर माता का दर्शन करने गए थे. पति-पत्नी मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करते हैं. दर्शन-पूजन करने के बाद वापस लौटने के लिए महिला का पति बाइक लेने स्टैंड पर जाता है और इधर पत्नी लापता हो जाती है.
काफी देर तक पति राहुल तिवारी अपनी पत्नी को इधर-उधर खोजता है. जब पत्नी कहीं नहीं मिलती है उसके बाद वो अपनी पत्नी अनीता की गुमशुदगी का विंध्याचल थाने में तहरीर देता है. पुलिस मामला दर्ज कर लापता महिला की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पत्नी अनीता वाराणसी की रहने वाली है. 25 जून को जौनपुर के राहुल के साथ शादी हुई है. बताया जा रहा है कि जब दोनों मंदिर पहुंचते हैं तो दर्शन से पहले पत्नी के कहने पर सारे जेवरात (पति-पत्नी दोनों के) उतारकर पत्नी अपने पास में रख लेती है. दर्शन कर वापस साथ में आते हैं. पति बाइक स्टैंड से बाइक लेकर वापस लौटता तो पत्नी लापता रहती है. फिलहाल पुलिस लापता महिला की तलाश में जुटी हुई है.