मिर्जापुर: जनपद के थाना अदलहाट क्षेत्र में घर में सो रही एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
मिर्जापुर: घर में घुसकर मां की हत्या, पास में सोती रही बेटी - जमीनी विवाद में महिला की हत्या
घटना मिर्जापुर की है,जहां अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को सोती हुई महिला की हत्या कर दी. महिला अपनी बेटी के साथ अपने घर के बाहर सो रही थी. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को महिला के घर में घुस कर उसके सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात यह है कि जब महिला की हत्या हुई तब उसकी बेटी और बेटा पास में ही सो रहे थे, लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी.
मिर्जापुर में घर में घुसकर महिला की हत्या.
हत्या से गांव में मचा कोहराम
- घर मे सो रही महिला की सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गयी.
- घर के अंदर चारपाई पर सोते समय अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर मौके से फरार हो गए.
- महिला की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
- घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव की है, जहां मृतका भागीरथी देवी गांव के बाहर उसे सरकारी जमीन का आवंटन हुआ था वहां आवास बनाकर रहती थी.
- शाम को खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ मकान के बाहर सोई हुई थी.
- हत्या की जानकारी तब हुई जब मृतक की लड़की सो कर उठी और महिला को जगाने के लिए उसके पास पहुंची तो चारपाई के नीचे खून देख कर सन्न रह गयी.
- मृतक महिला का चेहरा खून से सना हुआ था.
- पुलिस को सूचना दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
थाना अदलहट के ग्राम पथरौरा में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-हितेंद्र कृष्ण, सीओ चुनार
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST