मिर्जापुर: जिले के हलिया थाने में एक महिला ने पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगया है. महिला का आरोप है कि उसके भाई को छोड़ने के एवज में पुलिस अधिकारी ने उसे रात में रुकने, खाना बनाकर खिलाने के लिए कहा. सोशल मीडिया में पुलिस अधिकारी पर आरोप का आडियो , वीडियो और लेटर वायरल हो रहा है. महिला थाने पर तीन अगस्त से हिरासत में लिए गए अपने दो भाइयों को छुड़ाने गई थी. महिला सीओ लालगंज से न्याय की गुहार लगा रही है.
प्रयागराज से अपने मायके गई महिला ने सीओ को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि वह अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान उसके मायके में विवाद हो गया. मामूली विवाद में तीन अगस्त को पुलिस महिला के छह भाइयों को पकड़कर हलिया पुलिस थाने ले गई. उसके बाद 6 अगस्त को उसके चार भाइयों को छोड़ दिया और दो भाइयों को थाने में बैठाए रखा. थाने पर कहा गया कि सुबह तक छोड़ देंगे. महिला जब सुबह थाने गई तो पुलिस अधिकारी ने कहा अभी छोड़ देंगे कहकर क्षेत्र में चले गए. महिला रात दस बजे फिर से थाने गई तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि चलो हमारे कमरे पर खाना बनाओ खिलाओ और सो जाओ. सुबह तुम्हारे भाइयों को छोड़ देंगे.