मिर्जापुर :मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला की डिलीवरी आरपीएफ, जीआरपी और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की मदद से करायी गयी. महिला गाजियाबाद से बिहार जा रही थी. सुरक्षित प्रसव के बाद एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.
प्लेटफॉर्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, महिला यात्रियों और GRP, RPF ने की मदद - महानंदा एक्सप्रेस
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की आपात स्थिति में डिलीवरी करानी पड़ी. महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद से बिहार जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी.
पूर्णिया, बिहार की रहने वाली बेगम अपने पति महबूब के साथ महानंदा एक्सप्रेस से गाजियाबाद से किशनगंज जा रही थी. प्रयागराज के आसपास महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद महिला ने मिर्जापुर में उतरने का फैसला किया. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर महिला के पति ने जीआरपी, आरपीएफ से मदद मांगी. महिला को मिर्जापुर प्लेटफॉर्म पर उतारा गया और वहां मौजूद महिला यात्रियों की मदद से डिलीवरी करायी गयी. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने भी मदद की. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें - दबंग ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल