उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लेटफॉर्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, महिला यात्रियों और GRP, RPF ने की मदद

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की आपात स्थिति में डिलीवरी करानी पड़ी. महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद से बिहार जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी.

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Jul 16, 2021, 6:57 PM IST

मिर्जापुर :मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला की डिलीवरी आरपीएफ, जीआरपी और प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की मदद से करायी गयी. महिला गाजियाबाद से बिहार जा रही थी. सुरक्षित प्रसव के बाद एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.


पूर्णिया, बिहार की रहने वाली बेगम अपने पति महबूब के साथ महानंदा एक्सप्रेस से गाजियाबाद से किशनगंज जा रही थी. प्रयागराज के आसपास महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद महिला ने मिर्जापुर में उतरने का फैसला किया. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर महिला के पति ने जीआरपी, आरपीएफ से मदद मांगी. महिला को मिर्जापुर प्लेटफॉर्म पर उतारा गया और वहां मौजूद महिला यात्रियों की मदद से डिलीवरी करायी गयी. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी ने भी मदद की. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इसे भी पढ़ें - दबंग ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details