मिर्जापुर :जिले में पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के पास स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल उज्ज्वल सेंगर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ड्यूटी पर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी.
पड़री थाने में तैनात महिला कांस्टेबल सुबह चन्द्रिका धाम ड्यूटी के लिए स्कूटी से जा रही थी. नेशनल हाईवे 7 की सड़क पर जैसे ही वो भरपुरा पेट्रोल पम्प के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे महिला कांस्टेबल उज्ज्वल सेंगर की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.
महिला कांस्टेबल उज्ज्वल सेंगर पुत्री विजय सेंगर जनपद जालौन के थाना रामपुर के जगमनपुर की रहने वाली थी. उनकी 2019 बैच में नियुक्ति हुई थी. वो 24 जुलाई से पड़री थाने में तैनात थी. महिला कांस्टेबल की अभी शादी नहीं हुई थी.