मिर्जापुर: देशभर में महिलाओं के प्रति अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया.
महिला के साथ हुई छेड़छाड़
- मामला मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
- यहां एक पड़ोसी युवक ने घर में महिला के साथ छेड़खानी की.
- महिला के विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर फरार हो गया.
- सूचना मिलने पर परिजनों ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
- पुलिस जांच कार्रवाई में जुट गई.