उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने प्रेमी संग की थी जेठ की हत्या, ये थी वजह - मझिगांव

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 29 मार्च की हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मामले में युवक के छोटे भाई की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है.

मिर्जापुर
मिर्जापुर

By

Published : Apr 2, 2021, 5:40 PM IST

मिर्जापुर : जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगांव में युवक की धारदार हथियार से हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार ये अवैध प्रेम संबंध का मामला था. मृत युवक के छोटे भाई की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है. बताया जा रहा है मृतक रविंद्र के छोटे भाई धर्मेंद्र की पत्नी संगीता का गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध था. इसी में बाधक बनने पर रविंद्र की हत्या की गई. गौरतलब है कि 29 मार्च की सुबह रविंद्र का लहूलुहान शव मिला था.

मिर्जापुर में हत्या का पर्दाफाश

प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की थी रविंद्र चौधरी की हत्या
घर में सो रहे हैं 28 मार्च की रात में रविंद्र चौधरी की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को किया. मनोरंजन कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हत्या में शामिल मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके प्रेमी जगलाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र की पत्नी संगीता का गांव के युवक जगलाल के साथ अवैध संबंध था जिसका पता मृतक रविंद्र को चल गया था. रविंद्र ने अवैध संबंध का विरोध किया. प्रेम में बाधक बन रहे जेठ को रास्ते से हटाने की योजना संगीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई. 28 मार्च की देर रात जब गहरी नींद में मृतक रविन्द्र सो रहा था तो संगीता ने अपने प्रेमी को छत के रास्ते घर बुला लिया और दोनों ने सो रहे रविंद्र को गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ेंः पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, मचा हड़कंप

अंदर से घर का दरवाजा बंद होने पर शक
पुलिस को हत्या के पहले दिन ही शक हो गया था कि दरवाजा अंदर से बंद रहने का मतलब है कि कोई घर का ही व्यक्ति होगा जो हत्या में शामिल होगा. मृतक और गांव के युवक से एक सप्ताह पहले भी लड़ाई-झगड़ा हुआ था, जो मामला पुलिस तक गया था. मुखबिर की सूचना पर पता चला कि मृतक के भाई की पत्नी का गांव के जगलाल से प्रेम संबंध है. जब इस बारे में कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को बरामद करा दिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details