मिर्जापुर :जिले में शहर कोतवाली के सारीपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक महिला की सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. महिला मायके में अपने पति के साथ रही थी. पति सेना में गोरखा रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर वाराणसी में तैनात है. कमाल की बात ये है कि हत्या के समय पति व मायके के लोग घर में ही सोते रहे और किसी को कुछ पता नहीं चला. बाद में देखा तो महिला का शव पड़ा था. पुलिस जांच में जुटी है.
सोते रहे घरवाले, महिला की हो गई हत्या - मिर्जापुर में अपराध
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार रात एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. महिला का पति सेना के गोरखा रेजीमेंट में क्लर्क है. हत्या से समय परिजन घर में ही सोते रहे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्षेत्र में सनसनी
शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या की सूचना मिली. गांव निवासी 26 वर्षीय सितारा देवी की ससुराल धौकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी में है. उनकी शादी 04 दिसंबर 2017 को कमलेश के साथ हुई थी. वह अपने मायके सारीपुर में रहती थीं. पति कमलेश सोनकर गोरखा रेजीमेंट, वाराणसी में क्लर्क के पद पर तैनात है, जो 2 महीने की छुट्टी पर अपने ससुराल आया था. वह भी पत्नी के साथ रह रहा था. गुरुवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए. बाद में पता चला कि सितारा देवी की रात में गले पर धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस अधिकारी मौके पर
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गए. घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गए हैं. पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.