मिर्जापुर:छानबे ब्लॉक के वार्ड-1 कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विनोद कुमार पांडेय की बीमारी से मौत हो गई. जिसके बाद उनकी पत्नी ने भी खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा विंध्याचल थाना क्षेत्र गैपुरा गांव के रहने वाले विनोद कुमार पांडेय, पं. श्रीकांत पांडेय बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक और कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष थे. जिला पंचायत चुनाव में वह छानबे ब्लॉक के वार्ड-1 से कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी थे. एक सप्ताह पहले चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शुक्रवार की दोपहर में उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उन्हें एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही ऑक्सीजन खत्म होने से उनकी मौत हो गई. अस्पताल ले जाते समय उनकी पत्नी मांडवी भी साथ थी. इस दौरान परिजनों ने पत्नी मांडवी को ये कहकर वापस घर भेज दिया कि बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज ले जा रहे हैं. जिसके बाद परिजन विनोद कुमार पांडेय के शव को घर लेकर पहुंचे.
एंबुलेंस से शव घर पहुंचने पर पत्नी मालती को पति विनोद कुमार पांडेय के निधन की जानकारी मिली. जिस पर मालती ने कमरे में जाकर कुंडी अंदर से बंद कर मिट्टी का तेल खुद पर डालकर आग लगा ली. कमरे से धुआं उठने पर लोग पहुंचे और गंभीर रूप से जली मांडवी को इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे. तभी रास्ते में मांडवी की मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- ट्रैक्टर से टकराया टैंकर, आग में जिंदा जल गया ड्राइवर