मिर्ज़ापुर:जिले में लॉकडाउन के बीच किसानों के गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो गई है. गेहूं खरीद के लिए कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. डीएम सुशील कुमार पटेल ने सदर तहसील के पथरहिया क्रय केंद्र पर उद्घाटन कर शुरुआत की है. निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से टोकन के अनुसार ही गेहूं खरीदा जाए. किसानों को समय देकर क्रय केंद्रों पर बुलाया जाए, जिससे कि भीड़ एकत्रित न हो. सोशल डिस्टेंस बना रहे.
जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन से अपने सामने वजन करा कर चेक भी किया है. उन्होंने कहा कि गेहूं तौल में गड़बड़ी की तो कार्रवाई की जाएगी. जनपद में कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 17 मड़िहान तहसील, 17 सदर तहसील, 21 चुनार तहसील और लालगंज तहसील में 20 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. कुल एक लाख 600 मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी आज से शुरुआत हो गई है.