उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या, नहर के पास मिला शव - murder in mirzapur

मिर्जापुर के अदलहाट में कुछ बदमाशों ने वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक अपना काम खत्म कर वापस घर लौट रहा था.

Etv Bharat
वेल्डिंग मिस्त्री को गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 14, 2023, 4:59 PM IST

अदलहाट में वेल्डिंग मिस्त्री को गोली मारकर हत्या

मिर्जापुर: जनपद केअदलहाट इलाके में बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं. गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को युवक के शव के पास से एक खाली कारतूस मिला है. मृतक युवक वेल्डिंग मिस्त्री के तौर पर काम करता था. काम खत्म कर युवक रात को अपने घर वापस जा रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था. किसी के घर का काम खत्म कर हरिश्चंद्र गुरुवार रात में वापस अपने घर लौट रहा था. मिस्त्री के गांव पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर के पास शव देखकर सूचना पुलिस को दी. शव के पास से कारतूस का खोखा भी बरामद किया गया है. हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़-अतीक अशरफ हत्याकांड: 1200 पन्नों की चार्जशीट में सिर्फ तीन हत्यारों के नाम, जांच जारी रहेगी

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि वेल्डिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गर्दन पर गोली का निशान है. युवक अपना काम कर वापस घर लौट रहा था. सुबह नहर के पास से युवक का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. हत्या से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-सोनभद्र में वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details