मिर्जापुर: जनपद केअदलहाट इलाके में बदमाशों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं. गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को युवक के शव के पास से एक खाली कारतूस मिला है. मृतक युवक वेल्डिंग मिस्त्री के तौर पर काम करता था. काम खत्म कर युवक रात को अपने घर वापस जा रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी हरिश्चंद्र विश्वकर्मा वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता था. किसी के घर का काम खत्म कर हरिश्चंद्र गुरुवार रात में वापस अपने घर लौट रहा था. मिस्त्री के गांव पहुंचने से पहले ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने नहर के पास शव देखकर सूचना पुलिस को दी. शव के पास से कारतूस का खोखा भी बरामद किया गया है. हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हो गए. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.