उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में मिड-डे मील में घुन वाले आटे की रोटी परोसी, प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड और रसोइया बर्खास्त - प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड

शुक्रवार को मिर्जापुर में मिड डे मील में घुन वाले आटे की रोटी (Weevil flour roti served in Mid-day meal in Mirzapur) बच्चों को परोसने के मामले में बीएसए ने कार्रवाई की. बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया. वहीं रसोइये की सेवाएं समाप्त कर दी गयीं.

Etv Bharat
मिर्जापुर में मिड डे मील में घुन वाले आटे की रोटी Weevil flour roti served in mid day meal Mid day meal in Mirzapur In charge headmaster suspended cook dismissed प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड मिर्जापुर में रसोइया बर्खास्त

By

Published : Jul 8, 2023, 7:46 AM IST

मिर्जापुर:मिर्जापुर में मिड डे मील में घुन वाले आटे की रोटी बच्चों को परोसे जाने के मामले (Weevil flour roti served in Mid-day meal in Mirzapur) में बीएसए ने शुक्रवार को कार्रवाई की. उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित (In-charge headmaster suspended cook dismissed) कर दिया और रसोइये की सेवा समाप्त कर दी.

मिर्जापुर में मिड-डे मील में घुन वाले आटे की रोटी परोसने पर हुई कार्रवाई

मिर्जापुर सिटी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में घुन वाले आटे की रोटी मिड डे मील में बच्चों को परोसे जाने के मामले में बीएसए ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. दोषी पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित करते हुए रसोइये की सेवा समाप्त कर दी. दरअसल 6 जुलाई को घुन वाले आटे को गूथकर बच्चों को मिड डे मिल में रोटी पर उसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामला संज्ञान में आने पर बीएसए ने विकासखंड सिटी के एबीएसए और एमडीएम जिला समन्वयक को संयुक्त जांच का निर्देश दिया था. जांच के बाद 7 जुलाई को दोषी पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रीति यादव को निलंबित कर दिया.

बीएसए ने दोषी पाए जाने पर रसोइया गिरिजा देवी की सेवा समाप्त कर दीं. साथ ही नई रसोइया के चयन के लिए अधिकारी सिटी को निर्देश दिया. साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा एमडीएम में सहयोग नहीं किए जाने, चेक पर हस्ताक्षर न किए जाने पत्रकारों को बुलाकर वीडियो बनवाने के साथ मध्यान भोजन में व्यवधान उत्पन्न किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान मनोज मौर्या के खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.


जांच अधिकारियों ने बीएसए अनिल कुमार वर्मा को अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को सौंपी थी. इसमें प्रधानाध्यापिका रसोइया के साथ ही ग्राम प्रधान दोषी पाए गए थे. जांच रिपोर्ट में बताया गया कि विद्यालय में आटा नहीं था. रसोइया ने अपने घर से 4 किलो आटा लायी, इसमें 3 किलो आटे से रोटी बनाई गई और एक किलो आटा बचा लिया गया था.

वहीं 58 बच्चों के लिए 5 किलो 800 ग्राम आटे का प्रयोग होना चाहिए था. विद्यालय में 3 कुंतल गेहूं स्टोर था. इसमें प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापिका दोषी पाई गईं और घर से आटा लाने के बाद आटे की सफाई न करने के मामले में रसोइया दोषी पाई गई. वहीं प्रधानाधपिका ने जांच अधिकारियों को बताया है कि ग्राम प्रधान एमडीएम में सहयोग नहीं करते हैं. इसको देखते हुए बीएसए ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- हेलो... लखनऊ के मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की हो रही प्लानिंग, यह सुनते ही पुलिस दौड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details