मिर्जापुर: जिले के भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप पर लोगों ने अपनी वाहनों में डीजल भरवाया. भरवाने के बाद वह कुछ ही दूर गए कि उनकी गाड़ी बंद हो गई. उन्होंने अपनी गाड़ी को चेक कराया तो टंकी में डीजल की जगह पानी जैसा पदार्थ मिला. इस पर गाड़ी मालिकों ने हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
मिर्जापुर: रिलायंस पंप की मशीन से पेट्रोल-डीजल की जगह निकल रहा है पानी - भरूहना आमघाट रोड
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप से लोगों ने अपने गाड़ियों में डीजल भरवाया, लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद उनकी गाड़ियां बंद हो गई. उन्होंने अपनी गाड़ी को मैकेनिक से चेक करवाया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. गाड़ी की टंकी में डीजल की जगह पानी जैसा पदार्थ भरा हुआ मिला.
रिलायंस पंप मशीन से निकला पानी जैसा पदार्थ.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव रेप केस: उन्नाव कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेशी पर पहुंचा रेप पीड़िता का चाचा
क्या है पूरा मामला
- जिले के भरूहना आमघाट रोड पर स्थित रिलायंस पंप से एक नहीं कई गाड़ियों ने डीजल भरवाया था.
- डीजल भरवाने के थोड़ी दूर जाने पर ही सबकी गाड़ियां बंद होती चली गईं.
- सभी ने चेक कराया तो टंकी से पानी निकला, जिस पर पेट्रोल पंप की चोरी सामने आ गई.
- लिहाजा ठगी के शिकार लोग पेट्रोल पंप पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
- पुलिस ने पेट्रोल पंप की जांच कराई तो चोरी पकड़ी गई.
- गाड़ियों में से डीजल निकलवाकर देखा गया, तो पानी की तरह सारा डीजल था.
- फिलहाल ग्राहक इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को देने की बात कह रहे हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST