मिर्जापुर: विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी के दर्शन को पहुंच रहे दर्शनार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन से पहले सैनेटाइजर से हाथों को धुलवाया जा रहा है. इसके बाद ही दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन के लिए ले जाए जा रहा है.
विंध्य पंडा समाज का कहना है कि नवरात्र मेला शुरू होने वाला है. इसको लेकर हम लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, जिससे यहां पर आने वाले दर्शनार्थी कोरोना से बेखौफ होकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर सकें. स्थानीय होटलों में भी बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को सैनेटाइजर, मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था कराई जा रही है.