उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: विंध्याचल में दुकानें बंद, बिना फूल-माला के श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन-पूजन - उत्तरप्रदेश न्यूज़

विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम में जमीन के सर्वे के विरोध में मंदिर के आसपास की सभी दुकानें बंद रही. पंडा समाज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मंदिर पर दर्शनार्थियों को दर्शन-पूजन करा रहे हैं. विंध्याचल बंद का व्यापक असर बाहर से आए श्रद्धालुओं पर देखने को मिल रहा है. दुकाने बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विंध्याचल में दुकानें बंद बिना फूल माला के श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन पूजन

By

Published : Jul 9, 2019, 7:41 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर पर आज जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर के आसपास और कस्बे में कराए जा रहे जमीन के सर्वे का विरोध किया जा रहा है. सुबह से ही मंदिर के आसपास की सभी फूल-माला की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. शटर गिरे पड़े हैं, जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.

मंदिर पर भी पंडा समाज के लोग बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं. हालांकि बंदी की वजह से दूरदराज से आए दर्शनार्थियों को दिक्कत न हो इसका भी ध्यान पंडा समाज रख रहा है, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फूल माला की दुकानें पूरी तरह से बंद होने से श्रद्धालु बिना फूल के दर्शन-पूजन कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों में आशंका है कि विंध्याचल में विकास के नाम पर उनकी जमीन का अधिग्रहण होगा तो कितने घर बेरोजगार हो जाएंगे. इसी के डर से पंडा समाज विंध्याचल पूरी तरह से बंदी कर सरकार का विरोध कर रहा है. आज पूरे दिन दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि मंदिर खुला हुआ है. श्रद्धालु मां का दर्शन-पूजन कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि मंदिर से 50 फीट के दायरे में गोल चक्कर बनेगा, जिससे रास्ता सुगम हो जाएगा और मंदिर के आसपास की सभी गलियों का चौड़ीकरण होगा. इसी को लेकर जिला प्रशासन सर्वे करा रही है. जमीन के सर्वे से नाराज पंडा समाज के लोगों ने बंदी कर विरोध जताया है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details