मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर पर आज जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर के आसपास और कस्बे में कराए जा रहे जमीन के सर्वे का विरोध किया जा रहा है. सुबह से ही मंदिर के आसपास की सभी फूल-माला की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. शटर गिरे पड़े हैं, जिसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
मंदिर पर भी पंडा समाज के लोग बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं. हालांकि बंदी की वजह से दूरदराज से आए दर्शनार्थियों को दिक्कत न हो इसका भी ध्यान पंडा समाज रख रहा है, लेकिन दुकानें बंद होने की वजह से दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फूल माला की दुकानें पूरी तरह से बंद होने से श्रद्धालु बिना फूल के दर्शन-पूजन कर रहे हैं.