उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर ट्रिपल मर्डर: पुलिस पूछताछ से ग्रामीण हुए परेशान, किया प्रर्दशन - मिर्जापुर ट्रिपल मर्डर

मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के हत्याकांड मामले को पुलिस 17 दिन बाद भी सुलझा नहीं पाई है. वहीं, मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस गांव वालों को बार-बार परेशान कर रही है.

नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2020, 6:03 PM IST

मिर्जापुर:लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के हत्याकांड मामले में पुलिस अभी कोई खुलासा नहीं कर पाई है. मामले को लेकर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. इसी से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. गांव वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले बेवजह गांव वालों को परेशान कर रहे हैं.


पुलिस कर रही परेशाम

बामी गांव में तीन चचेरे मासूम भाइयों के हत्याकांड के मामले के 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. इसको लेकर पुलिस गांव के सैकड़ों लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर चुकी है. पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. गांव वालों ने बताया कि पुलिस रात में सोने तक नहीं दे रही है. बेवजह लोगों को उठाकर थाने में लाकर पीट रही है. हम लोगों को बेवजह टॉर्चर किया जा रहा है. हम लोगों की मांग है कि जो हत्यारा हो उसे पकड़ें. हम लोगों को परेशान न करें.


यह है पूरा मामला

लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के एक ही परिवार के तीन चचरे भाई हरिओम, सुधांशु और शिवम एक दिसंबर को घर से बारात विदा होने के बाद पास के जंगल में बेर खाने के लिए गए थे. इसके बाद वे तीनों देर शाम तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने 2 दिसंबर को लालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसी दिन शाम को लेहड़िया बंधी में तीनों बच्चों का शव मिला. इस पूरे मामले में एसआईटी टीम का गठन कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. एचटीएफ भी जांच करके वापस चली गई है. साथ ही मुख्यमंत्री भी दो बार 24 घंटे के अंदर खुलासा करने की बात कह चुके हैं. पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हो चुके हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details