मिर्जापुर :शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी रमाबाई अंबेडकर पार्क के पास एक युवक ने अपनी चाची और चचेरी बहन पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी होकर निढाल हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि महिला की गोद में छोटी से बच्ची है, इस कारण वह हमले का प्रतिरोध भी नहीं कर रही है. मगर जब हमलावर भतीजा सिर और पैर पर बेरहमी से वार करता है तो वह गिर पड़ती है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 जुलाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
महिला पर हॉकी स्टिक से हमला, वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
यह खबर पारिवारिक मामले में मारपीट से जुड़ी है, मगर इस वीडियो को देखकर इतना ही कहा जा सकता है कि महिला पर बेरहमी से हमला करने वाले को कानून तोड़ने की सजा मिलनी चाहिए. हमला करने का आरोपी अपनी चाची को हॉकी स्टिक से पीट रहा है, जबकि महिला की गोद में एक नन्हीं सी बच्ची है.
महिला के दामाद का आरोप है कि आरोपी पहले भी उनके परिवार पर हमला कर चुका है. उसके खिलाफ मारपीट की कई शिकायतें हैं. मिर्जापुर के एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस फरार मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है. अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि जमीन के विवाद को लेकर आरोपी ने पहले पहले चचेरी बहन की पिटाई की, फिर अपनी चाची को बेरहमी से पीटा. मामला दर्ज कर एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपियों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा में परिवर्तन किया जाएगा .
पढ़ें : मिर्जापुर: RPF ने प्लेटफार्म पर मौलवी को पकड़ा, आठ बच्चों को लेकर जा रहा था कर्नाटक