मिर्जापुर : विंध्याचल धाम के विन्ध्वासिनी मंदिर पर तैनात एक सिपाही को एसपी ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही की नशे की हालत में दर्शनार्थियों से अभद्रता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विंध्य धाम में ड्यूटी के दौरान नशे में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, हुआ निलंबित - मिर्जापुर खबर
विंध्याचल धाम के विन्ध्वासिनी मंदिर पर तैनात एक सिपाही को एसपी ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही की नशे की हालत में दर्शनार्थियों से अभद्रता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, विश्व प्रसिद्ध विन्ध्याचल मंदिर में शराबी सिपाही की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप को बता दें कि शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा सिपाही दर्शनार्थियों से अभद्रता करने लगा, जिसके बाद सिपाही को स्थानीय पंडा समाज के लोगों ने पकड़ लिया. सिपाही नशे में इतना धुत था कि मंदिर परिसर में ही पेशाब कर दिया था. दर्शनार्थियो में इसको लेकर रोष था. वहीं किसी स्थानीय ने नशेड़ी सिपाही रमेश कुमार यादव का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. यह वीडियो 5 फरवरी 2021 का बताया जा रहा है.
दूसरी तरफ पंडा समाज के लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद मामले पर संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात कुमार राय को जांच का आदेश दे दिया. क्षेत्राधिकारी ने जांच कर पुलिस अधीक्षक को जांच रिपोर्ट सौंपी. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सिपाही रमेश कुमार यादव को प्रभाव से निलंबित कर दिया.