मिर्जापुरः बीएचयू राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में वेटरनरी के छात्रों ने गुरुवार को फैकल्टी के गेट में ताला बंद कर बीएचयू प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बैनर पोस्टर के साथ धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में कोर्स की मान्यता नहीं होने से परीक्षा होने के बाद भी अभी तक इंटर्नशिप नहीं शुरू किया गया, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है. छात्रों की चेतावनी है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक इसी तरह से विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.
सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में
छात्रों के मुताबिक पहले कॉलेज को 2016 में 30 सीट के लिए दो वर्ष की मान्यता वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली थी. मगर इसके बाद मान्यता खत्म हो गयी. इस बीच कॉलेज ने बिना मान्यता के ही सीट बढ़ा कर 60 कर लिया. अब इस संकाय में 200 के करीब छात्र हैं. एडमिशन इस आश्वसन के साथ ले लिया कि जल्द ही वेटेनरी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिल जाएगी. मगर अभी तक मान्यता नहीं मिली और कालेज के प्रथम बैच के रूप में 2016 में यहां एडमिशन कराने वाले छात्रों की पढ़ाई जनवरी में पूरी हो चुकी है. पिछले साढ़े तीन महीनों से मान्यता नहीं होने की वजह से इंटर्नशीप नहीं हो पा रही है.