उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बगैर मान्यता के BHU में चल रही पढ़ाई, धरने पर बैठे छात्र

बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में पशु चिकित्सा संकाय के छात्र धरने पर बैठ गए हैं. मान्यता के चक्कर में कई छात्रों का भविष्य अधर में फंस गया है. बीएचयू प्रशासन की लापरवाही की वजह से छात्र इंटर्नशिप भी नहीं कर पा रहे हैं.

धरने पर बैठे छात्र.
धरने पर बैठे छात्र.

By

Published : Apr 10, 2021, 4:06 PM IST

मिर्जापुरः बीएचयू राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में वेटरनरी के छात्रों ने गुरुवार को फैकल्टी के गेट में ताला बंद कर बीएचयू प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बैनर पोस्टर के साथ धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में कोर्स की मान्यता नहीं होने से परीक्षा होने के बाद भी अभी तक इंटर्नशिप नहीं शुरू किया गया, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है. छात्रों की चेतावनी है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक इसी तरह से विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.

छात्रों का प्रदर्शन.

सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में
छात्रों के मुताबिक पहले कॉलेज को 2016 में 30 सीट के लिए दो वर्ष की मान्यता वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली थी. मगर इसके बाद मान्यता खत्म हो गयी. इस बीच कॉलेज ने बिना मान्यता के ही सीट बढ़ा कर 60 कर लिया. अब इस संकाय में 200 के करीब छात्र हैं. एडमिशन इस आश्वसन के साथ ले लिया कि जल्द ही वेटेनरी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिल जाएगी. मगर अभी तक मान्यता नहीं मिली और कालेज के प्रथम बैच के रूप में 2016 में यहां एडमिशन कराने वाले छात्रों की पढ़ाई जनवरी में पूरी हो चुकी है. पिछले साढ़े तीन महीनों से मान्यता नहीं होने की वजह से इंटर्नशीप नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़ेंः-मिर्जापुर में टीकाकरण पर संकट, जिले में मात्र एक हजार बची है वैक्सीन

छात्रों की चेतावनी
छात्रों के पास प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वह इंटर्नशिप भी नहीं कर पा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि इंटर्नशिप नहीं होने के कारण आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ेगा. डिग्री लेट होने से भविष्य में समस्याएं होंगी. छात्रों का कहना है कि ये धरना तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें कोई लिखित तारीख ना मिल जाए. छात्रों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम भूख हड़ताल भी करेगे. अगर इस धरने के दौरान किसी भी छात्र को कुछ होता है तो विश्वविद्यालय की जिम्मेदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details