मिर्जापुर :जमालपुर ब्लाॅक के गांव हिनौतीमाफी के नवनिर्वाचित पोस्टग्रेजुएट ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पटेल ने शपथ ग्रहण के बाद सरकार के कोविड़-19 टीकाकरण को तेज करने और ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के लिए के लिए गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान सबसे पहले गांव में कोरोना से रोकथाम के लिए टीकाकरण पर जोर दिया.
नवनिर्वाचित प्रधान की अनोखी पहल गांव में अधिक से अधिक टीकाकरण कराने को लेकर लोगों को जागरूक करने पर बल दिया. साथ ही एक 8 जून के बीच 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के कोरोना टीकाकरण कराने पर प्रत्येक गरीब परिवार को 5 किलो चावल व फल मुक्त में वितरित करने की घोषणा की ताकि गांव में अधिक से अधिक टीकाकरण हो. साथ ही गांव सुरंक्षित हो सके. इसके लिए निर्वाचित ग्राम प्रधान ने एक टीम भी बनायी है जो घर-घर जाकर लोगों को कोविड़ टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा.
नवनिर्वाचित प्रधान की अनोखी पहल यह भी पढ़ें :प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बने परिजन, छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग
एक जून से गांव में होगा टीकाकरण
हिनौतीमाफी गांव में लगभग 4300 की आबादी है. करीब 1500 मतदाता हैं. कोरोना की दूसरी लहर में गांव के ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित थे. इसे देखते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पटेल ने गांव को संक्रमण से बचाने के लिए यह ऐलान किया है. ग्राम प्रधान प्रदीप पटेल ने बताया कि हमारा लक्ष्य गांव में सबसे पहले अधिक से अधिक कोविड वैक्सीन के टीकाकरण पर जोर देने का है ताकि शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराकर गांव को सुरक्षित किया जा सके. पानी निकासी की समस्या का निदान दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा जर्जर मातृ शिशु कल्याण केंद्र की मरम्मत व गांव को हाईटेक बनाने पर पूरा जोर दिया जाएगा.