उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस: ऊर्जा राज्यमंत्री बोले, जो 15 सालों में नहीं हुआ, वह योगी सरकार ने किया - Uttar Pradesh Foundation Day celebrated

मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. यूपी स्थापना दिवस में पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. स्थापना दिवस पर सरकार की चार सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करते उर्जा मंत्री.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करते उर्जा मंत्री.

By

Published : Jan 24, 2021, 6:27 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी समेत कई शहरों में सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मिर्जापुर में भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से रविवार को विंध्याचल के डैफोडील्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने की. ऊर्जा राज्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही सरकार की पौने 4 सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही यूपी दिवस के दिन विभिन्न लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया.

मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया.
330 छात्राओं को दी साइकिलऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने 330 छात्राओं को साइकिल वितरण की. दिव्यांग विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों को 51 ट्राईसाइकिल दी गईं. विश्वकर्मा श्रम सम्मान पुरस्कार के तहत 23 लाभार्थियों को लाभ दिया गया. इनके साथ ही 5 लाभार्थियों को ओडीओपी के अंतर्गत प्रमाण पत्र और 5 लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया. खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा 5 लाभार्थियों को 25-25 लाख का चेक वितरण किया गया. पंचायती राज विभाग द्वारा 101 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय के संचालन के लिए चाभी वितरण की गई. समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को सिलाई के लिए 35 मशीन दी गईं. इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ग्राम विकास विभाग के भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया.सरकारी योजनाओं की दी जानकारीऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस हमारी सरकार जब से बनी है, तब से मनाते चले जा रहे हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को बताया गया. साथ ही कहा कि जो 15 सालों में नहीं हुआ था, वह पौने 4 सालों में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कर दिखाया है. बिजली, कृषि, पानी, सड़क, शिक्षा सब पर सरकार ने काम किया है.


उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, राज्यमंत्री मनीराम कोल, कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिला अधिकारी यूपी सिंह समेत जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details