मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी समेत कई शहरों में सरकार की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मिर्जापुर में भी उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से रविवार को विंध्याचल के डैफोडील्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने की. ऊर्जा राज्यमंत्री ने सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही सरकार की पौने 4 सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही यूपी दिवस के दिन विभिन्न लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया.
यूपी दिवस: ऊर्जा राज्यमंत्री बोले, जो 15 सालों में नहीं हुआ, वह योगी सरकार ने किया - Uttar Pradesh Foundation Day celebrated
मिर्जापुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. यूपी स्थापना दिवस में पहुंचे ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत की. स्थापना दिवस पर सरकार की चार सालों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करते उर्जा मंत्री.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, राज्यमंत्री मनीराम कोल, कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिला अधिकारी यूपी सिंह समेत जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे.