उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे के सामान की करने जा रहे थे तस्करी, STF ने 3 को दबोचा

मिर्जापुर में यूपी एसटीएफ ने गुरुवार की देर रात 534 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर ओडिशा से बहराइच गांजा बेचने जा रहे थे.

STF ने 3 गांजा तस्करों को दबोचा
STF ने 3 गांजा तस्करों को दबोचा

By

Published : Jun 12, 2021, 8:20 AM IST

मिर्जापुरः जिले के बथुआ तिराहे के पास से यूपी एसटीएफ ने गुरुवार की देर रात तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 534 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. तस्कर ओडिशा से बहराइच गांजा बेचने जा रहे थे. इसकी कीमत बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

STF ने गांजा तस्करों को दबोचा

यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह को जानकारी मिली कि ओडिशा से गांजा लाकर बहराइच के साथ आसपास के जिलों में बेचा जा रहा है. जिसके बाद वे एसटीएफ टीम के साथ मिर्जापुर रवाना हुए. वहां पर मिर्जापुर पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ तिराहे पर घेराबंदी कर ली. देर रात एक डीसीएम आती दिखाई दी. जिसकी रोक कर तलाशी ली गयी तो सीमेंट की खाली बोरियों के बीच 534 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. मार्केट में बरामद गांजे की कीमत करोड़ रुपये आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- तमंचे-कारतूस के साथ 15000 का इनामी गिरफ्तार

पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वो ओडिशा के नानपारा से गांजा लेकर बहराइच जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के अलवर जिले के श्रवण सिंह, राजवीर सिंह और तेलंगाना के तिरुपति शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम ट्रक CG-07-C-9850 और 5,590 रुपया नगद एवं वाहन का कागजात बरामद किया है. अब पुलिस गैंग के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details