मिर्जापुर: यूपी पीसीएस 2022 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया. आदिवासी बाहुल्य पिछड़े इलाके में रहने वाले जितेंद्र कुमार कोल ने 87वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. बेटे के डीएसपी के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी का मौहाल है. जिलालगंज विकास खंड के जयकर कला गांव के रहने वाले जितेंद्र इसके पहले पीसीएस में चयनित होकर समीक्षा अधिकारी बने थे. अब 2022 यूपीपीसीएस परीक्षा परिणाम में 87वां रैंक पाकर डीएसपी के पद पर चयन हुआ है.
बता दें कि मिर्जापुर जनपद विकासखंड लालगंज आदिवासी इलाका है. इसके साथ ही इसे सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है. आदिवासियों में जितेंद्र कुमार कोल पहले शख्स हैंं, जो पीसीएस परीक्षा पास कर डीएसपी बने हैं. पिता के मौत के बाद भी जितेंद्र कुमार ने बड़े भाई धर्मेंद्र कोल के सहयोग से अपना पढ़ाई जारी रखी. जूनियर हाईस्कूल तक की उन्होंने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय जाकर कला वर्ग की पढ़ाई की. इसके बाद कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक क्षेत्र के देवराहा बाबा इंटर कॉलेज दुबार कला से शिक्षा ग्रहण की हैं. फिर गांव से निकलकर जितेन्द्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक किया.