उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट की जंग जारी, पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए नेता लगा रहे चक्कर - elections in mirzapur

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. निकाय चुनाव लोकसभा 2024 चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष (Mirzapur Municipal Council President) पद के चुनाव को लेकर जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.

etv bharat
यूपी निकाय चुनाव

By

Published : Dec 13, 2022, 10:32 AM IST

मिर्जापुर:यूपी नगर निकाय के चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से कौन-कौन मजबूती से दावेदारी कर रहा है, इसको लेकर मिर्जापुर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मिर्जापुर नगर पालिका की महिला सामान्य सीट होने से दावेदारों की होड़ मची है. लखनऊ से दिल्ली तक पार्टी के कार्यकर्ता हाईकमान से मिलकर अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए हाजरी लगा रहे हैं. निकाय चुनाव लोकसभा 2024 चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

महिला सीट घोषित होने से आधी आबादी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी संगठन से जुड़ी हुई कई महिला नेता पहले से ही पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ने के लिए बेताब थी, तो वहीं कुछ महिला सीट घोषित होने के बाद पार्टी नेता अपने घर की महिलाओं को 'घूंघट के वोट' से बाहर निकाल कर चुनावी मैदान में उतारने को तैयार हैं. अपने अरमानों को पूरा करने के लिए नेता लखनऊ दिल्ली हाईकमान से मिलकर हाजिरी लगा रहे हैं. उनका यह प्रयास आगे सफल होता है, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा.

मिर्जापुर नगर पालिका सीट(Mirzapur Municipality Seat) पर पहली बार बीजेपी से राजकुमारी खत्री 2012 में पालिका अध्यक्ष बनी थी. अरुण कुमार दुबे को छोड़ दिया जाए तो इस सीट पर वैश्य समाज का दबदबा रहा है. मिर्जापुर नगर पालिका परिषद के सीट पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से मनोज जयसवाल अध्यक्ष हैं. भारतीय जनता पार्टी इस बार फिर नगरपालिका पर कब्जा बरकरार रखना चाहेगी. भारतीय जनता पार्टी के भी कई सक्रिय कार्यकर्ता अपनी पत्नियों को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली-लखनऊ चक्कर लगा रहे हैं.

1. साधना दुबे
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे की पत्नी साधना दुबे चुनावी मैदान में आने की तैयारी में हैं. साधना पार्टी की सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सिटी उत्तरी मंडल की कोषाध्यक्ष भी हैं.

2. कविता सिंह राजपूत
नगर मंडल (पूर्वी) उपाध्यक्ष कविता सिंह राजपूत पेशे से वकील हैं. वर्तमान में शक्ति केंद्र प्रभारी का दायित्व भी इन्हीं के पास है. उज्ज्वला योजना की जिला संयोजक होने के साथ ही कविता सिंह राजपूत कई अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े होने के साथ-साथ पार्टी की निष्ठावान महिला नेता व पूर्व में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में वीरांगना अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

3. प्रेमशीला सिंह 'पिंकी'
प्रेमशिला सिंह वर्तमान में महिला मोर्चा में प्रदेश कार्य समिति सदस्य हैं. विगत 14 वर्षों से भाजपा में सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अलावा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, जिला संयोजिका के साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुकी हैं.

4. निर्मला राय
जिला उपाध्यक्ष निर्मला राय कई दशकों से सक्रिय हैं और टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. उनकी पार्टी के कार्यक्रम में लगातार सहभागिता देखी जाती है. निर्मला ने पूर्व में महिला मोर्चा की अध्यक्ष के साथ कई अन्य दायित्वों का निर्वहन किया है.

इन नामों की भी है चर्चा:
भाजपा जिला मंत्री श्याम सुंदर केशरी की पत्नी रितु केशरी का भी नाम चर्चा में है. इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री विवेक बरनवाल की पत्नी शिप्रा बरनवाल का नाम भी चर्चा में आ रहा है.

समाजवादी पार्टी का 2022 के विधानसभा चुनाव में हुए करारी हार को देखते हुए नगर निकाय चुनावों में समीकरण बैठा रही हैं. मिर्जापुर नगर पालिका सीट पर अब तक समाजवादी पार्टी के तरफ से किसी महिला की इस सीट पर जीत नही हुई है. ऐसे में समाजवादी पार्टी इस बार यहां साइकिल चलाना चाहेगी. नगर पालिका सीट महिला होने से कई उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी भले ही फिर गया है, लेकिन अब ये दावेदार अपनी-अपनी पत्नियों के लिए राजनीतिक दलों से टिकट की दौड़ में जुट गए हैं. टिकट कंफर्म कराने के लिए प्रत्यासी लखनऊ तक दौड़ लगा रहे हैं. सपा के तरफ से कौन-कौन से चेहरे नगर पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे है.

1. प्रियंका मिश्रा
प्रियंका मिश्रा समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा की पत्नी हैं. कई लोग इनको टिकट मिलने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं.

2. रिजवाना परवीन
सपा की सक्रिय सदस्य रिजवाना परवीन ने भी आवेदन किया है. वो समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मो. इलियास खान की पत्नी हैं. रिजवाना का पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है.

3. नीलम पांडेय
सपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नीलम पांडेय ने भी आवेदन किया है. नीलम सपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडेय की पत्नी हैं. नीलम अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भी हैं.

4. कंचन साहू
सपा के नगर महामंत्री घनश्याम साहू की पत्नी कंचन साहू भी दावेदारी ठोक रही हैं. कंचन साहू समाजवादी पार्टी में पिछले पांच साल से सक्रीय सदस्य होने के साथ ही समाज सेवा का भी कार्य करती हैं.

इन नामों की भी है चर्चा:
इनके अलावा समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अंकित दुबे की पत्नी मनोरमा दुबे, यूथ ब्रिगेड के कोषाध्यक्ष विपिन मिश्रा की पत्नी शिवांगी मिश्रा भी संभावित प्रत्याशी के रूप में चर्चा में हैं. साथ ही जिला प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी अशोक सिंह मुन्ना की पत्नी सुमन सिंह का नाम लिया जा रहा है.

पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के साथ निकाय चुनाव के टिकट के लिए भी पेश की दावेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details