उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अप्रैल के अंत में हो सकते हैं यूपी नगर निकाय चुनाव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जताई संभावना - भारतीय जनता पार्टी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. कहा, आज के अपराधी और माफिया सपा कार्यकाल के पाप हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 3:14 PM IST

मिर्जापुर में मीडिया से बात करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. इसके बाद पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. कहा, नगर निकाय चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी थी. लेकिन, समाजवादी पार्टी के चलते कोर्ट में मामला चला गया. अब अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. गुरुवार को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह के गांव पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद रात में अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विश्राम किया. शुक्रवार की सुबह विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. साथ ही निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बरौंधा कचार पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि अपराधी माफिया सपा कार्यकाल के पाप हैं. भाजपा में माफिया को संरक्षण नहीं दिया जाता. सरकार माफिया अपराधियों के खिलाफ कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पित है. इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. कानून का राज स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है. सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र में जो भी कहा है, उसको पूरा करने का काम किया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने का चुनाव नहीं है. पार्टी का काम नगर निकाय क्षेत्रों में हो रहा है. नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी दिसंबर में ही थी. लेकिन, समाजवादी पार्टी के चलते मामला कोर्ट में चला गया. आयोग की रिपोर्ट के बाद अब लग रहा है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव कराए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Yogi Cabinet में निकाय चुनाव सर्वे वाली ओबीसी आयोग की रिपोर्ट मंजूर, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details