मिर्जापुर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सूबे की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले शरीफ व्यक्ति की थाने में एफआईआर तक नहीं लिखी जाती थी. माफिया जेल से रंगदारी मांगते थे. रास्ते चलते लोगों से गुंडा टैक्स लिया जाता था. हालात इतने खराब थे कि कोई व्यापारी अपना व्यापार भी ठीक से नहीं कर पाता था, लेकिन आज माफियाओं को डर लगता है कि कहीं गाड़ी न पलट जाए, बुलडोजर न चल जाए. कुछ माफिया जेल चले गए और कुछ भागने लगे तो पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए. सपा वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहते हैं.
दरअसल, चुनार विधानसभा के कैलहट में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 के पहले भी देश की स्थिति क्या थी, हर कोई जानता है. जहां देखो वहीं घोटाले की चर्चा होती थी. विश्व में एक भाव बन गया था कि यहां के नेता घोटालेबाज है.
इसे भी पढ़ें - एक ऐसा मुख्यमंत्री जो हड़ताल और दंगों से रहा जूझता...