मिर्जापुर: यूपी सरकार के तीन मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल और दयाशंकर सिंह गुरुवार को विंध्याचल धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का मंत्रियों ने निरीक्षण भी किया. पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कहा कि कानून अपना काम करेगा. योगी जी ने कहा था, जीरो टॉलरेंस पर काम किया जाएगा. सरकार वही कर रही है. कोई भी अपराध करता है, तो सरकार और कानून अपना काम करता है. पुलिस अपना काम करती है, जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी, जो जैसा करेगा उसे उसके काम का प्रतिफल मिलेगा.
मिर्जापुर जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना, आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का तीनों मंत्री निरीक्षण किया. वही पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रामचरित मानस के सवाल को लेकर कहा कि यह आस्था का सवाल है. इस पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए.