मिर्जापुर:जनपद के छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस की प्रत्याशी अजय कुमार ने मंगलवार को अपना नामंकन किया, इस दौरान यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी मौजूद रहे. नामांकन के बाद कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए बृजलाल खाबरी ने अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए.
बृजलाल खाबरी ने न्यायिक हिरासत में हुई अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर कहा कि चौराहे पर तो तालिबान में मारे जाते हैं. भारत में कानून यह कहता है कि सजा कोर्ट तय करेगा. बीजेपी सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. सरकार की मंशा है कि जो बीजेपी से हटकर जिन्हें हम अपराधी कहते हैं, उन्हें बीन-बीन कर ठोको. यह ठोको सरकार है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से यूपी ध्वस्त है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से ध्वस्त है. सरेआम हत्याएं और दुष्कर्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जा रही है. छानबे उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.