उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद-उन्नाव कांड पर बोलीं दर्शना सिंह- समाज की सोच बदलने की जरूरत - उन्नाव रेप केस

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने हैदराबाद और उन्नाव कांड पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

darshana singh etv bharat
हैदराबाद कांड पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने दिया बयान.

By

Published : Dec 13, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: भाजपा जिला कार्यालय में ग्राम स्वराज अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने हैदराबाद-उन्नाव कांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दीं. उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून सख्त बनाने, सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने और समाज की सोच बदलने की आवश्यकता है.

हैदराबाद कांड पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने दिया बयान.

साथ ही, उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं, जो हमारे समाज में हो रही हैं, वह बेहद शर्मनाक हैं. उन्नाव के मामले पर भी दर्शना ने कहा कि सरकार उचित कदम उठा रही है. महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. सरकार कड़े से कड़े कदम उठा रही है.

पढ़ें: दिल्ली गैंगरेप केस : आरोपियों की दया याचिका खारिज कराने राष्ट्रपति के समक्ष पहुंचे निर्भया के परिजन

वहीं, हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं कहना चाहती है. सीधे तौर पर वह कोई भी बयान देने से बचती नजर आईं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details