मिर्जापुर: जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण इलाका है. इस सीट पर कांग्रेस और बसपा का सबसे ज्यादा कब्जा रहा है. यहां से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सूचीस्मिता मौर्य विधायक हैं. सुचिस्मिता मौर्य पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र मौर्य की बहू है. चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने के लिए अपने-अपने फार्मूले बनाने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जनता किन-किन मुद्दों पर अपना मतदान करेगी और कौन सी राजनीतिक दल को जनता का सपोर्ट मिलेगा. इस क्षेत्र में पांच सालों में कितना विकास हुआ है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम मझवां विधानसभा के क्षेत्र में ग्राउंड पर उतर कर लोगों से राय जानने की कोशिश की है.
पांच सालों में विधायक का क्षेत्र में नहीं है कोई खास काम
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल भले ही अभी नहीं बजा हो, लेकिन सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अभी से जोर आजमाइश करने लगी हैं. ऐसे में मिर्ज़ापुर के 397 नंबर मझवां विधानसभा में पांच सालों में विकास की स्थिति और वादे को जानने और लोगों की राय लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम मझवां विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड में जाकर बात की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के बाद 5 साल पूरे होने वाले हैं. विधायक सुचिस्मिता मौर्य का यहां पर इस क्षेत्र वालों के लिए कोई खास काम नहीं कराया गया है. इस इलाके में बने पंप कैनाल आज 20 सालों से मुद्दा है, कोई जनप्रतिनिधि नहीं ध्यान देता है, जिससे आज भी किसान परेशान है. वहीं इस इलाके में कई रेलवे क्रॉसिंग है, जहां पर कहा गया था ओवरब्रिज बनाने के लिए वह भी नहीं बने. साथ ही सड़के का कोई बात ही नहीं करता. सड़क भी कई खराब है, जिससे आने जाने में राहगीरों को परेशानी होती है.
इस विधानसभा में सड़कों का बुरा हाल
हर विधानसभा के चुनाव में राजनीतिक दल वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए उनको कई तरह के ऑफर और वादा करते हैं. महामलपुर के सुरेश कुमार और केवटावीर के जयप्रकाश नारायण ने मझवां विधायक के काम को लेकर बताया कि यहां पर उनका कोई काम नहीं हुआ है. हमारे गांव की 12 सालों से सड़क जो कटका से केवटावीर तक जाती है खराब है, जगह-जगह उखड़ गई है. इस पर गाड़ियां चलती है तो पंचर भी हो जाती है और बारिश के दिनों में गड्ढे में समझ में नहीं आता गाड़ियां कहां जा रही है. खराब सड़क के चलते कभी तो अधिक दूरी का चक्कर लगाकर गांव आना पड़ता है. यहां तक की गर्भवती महिलाओं को ले जाने में कभी-कभी डेथ भी हो जाती है. जबकि इस सड़क से कई बार विधायक का आना जाना लगा रहता है. मितई गांव के रमाशंकर पांडे और वाराणसी से कछवा आने वाले मार्ग पर रहने वाले जय नाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र जाने वाली मझवां से राजा तालाब तक की सड़क कई जगह खराब है, दो सालों से यह सड़क खराब है बन नहीं पा रहा है, जो बन भी रहा है वह बहुत धीमी गति से बन रहा है, वह भी उखड़ रही है. सड़क इतनी खराब है कि आने-जाने वालों के साथ ही व्यापार करने वाले भी परेशान हैं.
स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा पर क्या कहा लोगों ने
प्रदेश सरकार हर वर्ष करोड़ों रुपए स्वास्थ्य पर खर्च करती है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई खास सुधार अभी भी नहीं हुआ है. यह मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि भैसा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र त्रिपाठी कह रहे हैं. उनका कहना है कि आज भी लोगों को प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है. क्योंकि सरकारी अस्पताल में कोई खास व्यवस्था नहीं है. विधायक की बात किया जाए तो स्वास्थ्य के लिए कोई काम नहीं कराया गया क्षेत्र में. क्यूट आमिर के पिंटू बताते हैं इस सरकार में बिजली में थोड़ी सुधार हुई है, शिक्षा पहले ही जैसा है. हमारे यहां सड़क और पानी की सबसे बड़ी समस्या है. विधायक ने 5 साल पहले जो वादा किया था. वह यहां पर एक भी नहीं पूरा हुआ है.