मिर्जापुर:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर और इंजीनियर को गोली मार दी. घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वहीं उनके तीसरे साथी सुमित ने भागकर जान बचाई और पुलिस को मामले की सूचना दी. यो तीनों लोग कार से कपड़ा लेने चुनार आए थे. वहीं घटना के बाद पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
मिर्जापुर: अज्ञात बदमाशों ने फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर और इंजीनियर को मारी गोली - मिर्जापुर न्यूज
मिर्जापुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर और इंजीनियर को गोली मार दी. घटना में टेक्निकल डायरेक्टर जीवनन्दीरथ की मौके पर मौत हो गई, जबकि इंजीनियर किशोर दास गंभीर रूप से घायल हो गए. इनके एक तीसरे साथी ने मठ में छिपकर अपनी जान बचाई. घायल और मृतक दोनों उड़ीसा के रहने वाले थे.
![मिर्जापुर: अज्ञात बदमाशों ने फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर और इंजीनियर को मारी गोली अज्ञात बदमाशों ने फैक्ट्री के टेक्निकल डायरेक्टर और इंजीनियर को मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8962764-thumbnail-3x2-ppppp.jpg)
बताया जा रहा है कि धौहा स्थित शांति गोपाल फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया चुनार के टेक्निकल डायरेक्टर जीवनन्दीरथ और शांती गोपाल पावर प्लांट के इंजीनियर किशोर दास और उन्हीं की कंपनी का एक अन्य साथी सुमित कार से अग्रवाल कलेक्शन चुनार में कप और कपड़ा खरीदने आए थे. कपड़ा खरीद कर शाम 7.20 बजे वापस कार के पास जाते समय चुनार बाजार स्थित कबीर मठ के पास चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से जीवनन्दी रथ की मौके पर मौत हो गई और किशोर चंद्र दास घायल हो गये. वहीं तीसरे साथी सुमित ने मठ में छुपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने हालत नाजुक होने पर किशोर चंद्र दास को वाराणसी ट्रामा सेंटर में बेहतर इलाज के लिए भेजा.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. घायल और मृतक दोनों उड़ीसा के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण, विंध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. एडीजी जोन ने कहा कि मामले की जल्द खुलासा की जाएगी वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीम गठित कर दी गई हैं जो घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर जल्द खुलासा किया जाएगा.