मिर्जापुर: निर्माणाधीन मकान में सो रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस गिरकर सिर में चोट लगने से मौत होने की बात कह रही है. घटना जिले के चुनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा-शीतलाधाम मार्ग पर पानी टंकी के पास सड़क किनारे रामसूरत का निर्माणाधीन मकान है. उसका परिवार मुजाहिदपुर गांव में रहता है. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात रामसूरत मुजाहिदपुर से भोजन करके सोने के लिए निर्माणाधीन मकान पर आया था. शनिवार सुबह जब रामसूरत घर नहीं लौटा तो बेटा निर्माणाधीन मकान पर आया. चारपाई पर रामसूरत का खून से लथपथ शव पड़ा था.मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. उसके गले के पास भी कटे का निशान था. पिता की हत्या देखकर बेटा सन्न रह गया. देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल निरक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.