उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सर्दियों में क्यों बढ़ जाते हैं गैस के दाम - केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

यूपी के मिर्जापुर में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बढ़ते पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम पर कहा कि सर्दियों में ऊर्जा की खपत बढ़ती है तो इसकी डिमांड भी बढ़ जाती है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इसीलिए सर्दियों में गैसे के दाम बढ़ जाते हैं.

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Feb 27, 2021, 5:22 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल में मां विंध्यवासनी के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बढ़ते पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम पर कहा कि उत्पादक देशों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह इनका उत्पादन बढ़ाएं. उन्होंने सर्दी के कारण गैस के दाम की वृद्धि पर दिए गए बयान पर भी अपनी सफाई भी दी.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ठंड में गैस के दाम बढ़ने के बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि यह अंतराष्टीय ट्रेंड है कि ठंड में एलपीजी की डिमांड बढ़ जाती है. हर साल नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी में एलपीजी के प्राइज बढ़ जाते हैं. जैसे-जैसे डिमांड घटेगी प्राइज कमे होंगे. उन्होंने कहा कि हम तेल उत्पादक देशों पर दबाव बना रहे है. उनका कहना था कि यह अंतराष्टीय ट्रेंड है कि एलपीजी की डिमांड ठंड में बढ़ जाती है.

उन्होंने कहा कि 2020, 2019, 2012 और 2009 में देखिए सर्दी में ऊर्जा की खपत ज्यादा होती है और इन वर्षों में भी सर्दी में गैस के दाम बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आवश्यकता के 85 प्रतिशत हमको बाहर से आयात करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details